हल्द्वानी के इन वार्डों में सुनीं जनसमस्याएं, 26 अगस्त को यहां कराएं समाधान

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार 25 अगस्त को भी जनसुविधा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही विभागीय योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। सुबह 10:00 बजे से अपराहन तक वार्ड संख्या 43 के सेकेण्ड होम रेस्टोरेंट छड़ायल तथा वार्ड संख्या 44 के टीएस कालोनी, रेशमबाग में शिविर आयोजित किए गए। दोनों स्थानों में आयोजित शिविरों में क्षेत्रीय जनता द्वारा अपनी व क्षेत्र की समस्याएं मौजूद अधिकारियों के सम्मुख रखीं। जिनका विभागों से आए अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान एवं कार्यवाही कराई गई। शिविर में मुख्य रूप से पृथक से राशन कार्ड बनाए जाने, स्ट्रीट लाइट वह विद्युत को लगाए जाने मार्गो में हुई गधों को ठीक किए जाने सहित अन्य समस्याएं प्रमुखता से राखी। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ भी मौके पर प्रदान किया गया जिसमें दोनों स्थानों में आयोजित शिविर में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 52 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। 10 शिकायत जो विद्युत विभाग से संबंधित थी उनका मौके पर ही समाधान किया गया। पूर्ति विभाग में कुल 20 आवेदन राशन कार्ड से संबंधित जिसमें प्रथक से राशन कार्ड बनाए जाने वह बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने संबंधित थी जिस संबंध में विभाग से अधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई मौके पर की गई। इसके अतिरिक्त, दोनों स्थानों में आयोजित शिविर में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु 11आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर आवश्यक कार्रवाई की गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों में स्ट्रीट लगाए जाने हेतु 10 आवेदन प्राप्त हुए जिस पर नगर निगम द्वारा 2 दिन की भीतर स्ट्रीट टाइट लगाए जाने का आश्वासन संबंधित को दिया गया। शिविर में सम्मिलित नागरिकों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी एवं जनसहायक बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने न केवल प्रशासन और नागरिकों के बीच प्रत्यक्ष संवाद को सुदृढ़ किया, बल्कि समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक प्रभावी प्रयास भी सिद्ध हुआ। शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं वार्ड 43 के पार्षद पंकज चूफ़ाल व वार्ड 44 के पार्षद सुरेंद्र मोहन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

कल यहां लगेगा शिविर 

नगर‌ आयुक्त नगर निगम ऋचा सिंह ने बताया कि मंगलवार 26 अगस्त 2025 को वार्ड संख्या 41 में समरथ गार्डन बैंक्विट हॉल निकट गुरुकुल स्कूल कमलवा गांजा रोड तथा वार्ड संख्या 42 रघुनाथ बैक्वेट हॉल में जन सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे*। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह इन शिविरों में उपस्थित होकर इनका लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here