राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते कैंची धाम में चार नवंबर को श्रद्धालुओं को दोपहर 12 बजे बाद मिलेगा प्रवेश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नैनीताल जिले में दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चार नवंबर मंगलवार को कैंची धाम में आम श्रद्धालुओं के लिए दोपहर 12 बजे बाद प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इस संबंध में मंदिर प्रबंधन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

——

वीवीआईपी ड्यूटी में पुलिस का हौसला बुलंद — SSP नैनीताल ने किया ड्यूटी प्वाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण, किया भोजन वितरण, बढ़ाया मनोबल*

राष्ट्रपति के जनपद नैनीताल भ्रमण के अवसर पर सुरक्षा दृष्टि से जनपद नैनीताल में व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी क्रम में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, डॉ. मंजूनाथ टीसी* द्वारा आज शहर के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों पर आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया। एसएसपी नैनीताल स्वयं अपने साथ भोजन पैकेट लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे और उन्हें भोजन वितरण किया। उन्होंने चौकसी व अनुशासन के साथ ड्यूटी निभा रहे जवानों की सराहना की तथा बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस मुखिया को अचानक पहुंचते देख जवानों के चेहरे पर खुशी और गर्व देखने को मिला।*
एसएसपी ने सभी कर्मियों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं, चुनौतियों और सुझावों को जाना। शहर के मुख्य बाजारों, चौराहों, नैनीताल बैंक तिराहा, नरीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा, बीरशिवा तिराहा एवं आर्मी हेलीपैड — पर तैनात पुलिस बल ने सतर्कता के साथ प्रभावी गश्त व जांच जारी रखी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here