समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीती रात रामपुर रोड पर हुई मारपीट का मामला शनिवार छह सितंबर को तूल पकड़ गया। देर रात सड़क पर लाठी डंडों से लैस 10 युवकों ने कहासुनी होने पर एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और हमलावरों को हिरासत में ले लिया। बताया कि वार्ड 55 के पार्षद अमित बिष्ट को भी पुलिस ने उठा लिया। वीडियो में पार्षद भी दिखाई दे रहे हैं। पार्षद को न छोड़ने पर शाम विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत समर्थकों के साथ हल्द्वानी कोतवाली पहुंच गए और सड़क पर धरना दिया। सूचना पर एसएसपी पीएं मीणा मौके पर पहुंचे और विधायक को मनाने का प्रयास किया। इस दौरान विधायक ने एसएसपी को खूब खरी-खोटी सुनाई। बाद में मामला शांत हो गया।