समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ.मंजुनाथ टीसी द्वारा सभी प्रभारियों को अवैध नशा/ शराब के कारोबार में लिप्त नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक आज 21.12.2025 को भाखड़ा पुल हनुमान मंदिर के पास लामाचौड़ क्षेत्र से *एक महिला को 57 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम (लगभग 19 लीटर) के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना मुखानी में *FIR N0 –267/25 धारा 60 Ex Act* पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
*अभियुक्त
शशि किरण निवासी नाथूपुर पाली लामाचौड़ मुखानी उम्र 55 वर्ष,
*बरामदगी*
57 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम *(लगभग 19 लीटर)*
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक अविनाश मौर्य
2- का0 राजेश जोशी
3- म0हे0का0 रेखा अधिकारी



