समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देहरादून में एक नशेड़ी ने गजब कर दिया। नशेड़ी ने पीएसी का वाहन उड़ा लिया, जब उसका नशा उतरा और वाहन में पुलिस लिखा देखा तो उसके होश उड़ गये। वह वाहन वहीं छोडकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने वाहन समेत उसे पकड़ लिया। मामला देहरादून के रायपुर स्थित पीएसी कैंप का है। बीती रविवार 28 अप्रैल की सुबह वाहन गायब होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने उस नशेड़ी का चालान काटा है।