समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले में काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में चौकी मल्ला काठगोदाम प्रभारी दिलीप कुमार व पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान UK-04R-1338 नंबर की स्कूटी को रोका, जिसे 16 वर्ष का नाबालिग बालक चला रहा था। बालक के पास न तो वैध लाइसेंस था और न ही दस्तावेज। पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के था। वाहन स्वामी (पिता) के विरुद्ध धारा 199A MV Act के तहत FIR दर्ज की गई। स्कूटी सीज़ की गई और ₹33,500 का कोर्ट चालान किया गया।
थाना भीमताल-*
*शराब के नशे में लहराता आया कार चालक, मेडिकल के बाद गिरफ्तार, वाहन सीज़*
थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सूर्य प्रताप सिंह निवासी मल्लीताल, वाहन संख्या UK06A4676 को शराब के नशे में तेज़ी से गाड़ी लहराता हुआ चलाता पाया गया। मेडिकल परीक्षण के उपरांत धारा 185/207 MV Act के तहतआवश्यक कार्यवाही करते हुए कार सीज़ कर चालक को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में दिनाक 15/07/2025 को सभी थाना/चौकी व यातायात प्रभारियों द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों *462 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 06 वाहनों को सीज कर 14 चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई तथा 1,51,000 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया।