समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के निजी स्कूल के बेसमेंट से चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।
बनभूलपुरा थाना के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी गौजाजाली निवासी आमिल हुसैन ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके स्कूल के बेसमेंट से हजारों का सामान चोरी कर लिया है। आरोप लगाया कि सोमवार सुबह जब उन्होंने स्कूल के बेसमेंट में देखा तो यहां से स्कूल बिल्डिंग के निर्माण से संबंधित रखे सामान के अलावा स्कूल ड्रेस, 100 बेल्ट, एक काले और एक लाल रंग की कलर गन, हरे रंग की ड्रिल मशीन, दो लोहे की बड़ी कैंची, 8-10 लोहे की जंजीरे व अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस को सूचना देने के बाद अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बनभूलपुरा पुलिस के अनुसार सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।