नैनीताल में पुलिस के साथ मजाक करना पड़ा भारी, तीन पकड़े

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में होटल के कमरे के भीतर शव पड़ा होने की सूचना से हड़कंप मच गया। होटल प्रबंधन ने मर्डर की आशंका जताते हुए पुलिस को बुला लिया लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात फर्जी निकली। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में बीती 15 जून को ठहरे युवाओं ने कैमरा चेकआउट करने के बाद चादर को ऐसे लपेटकर रखा था कि वह लाश जैसी नजर आ रही थी।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल के एक होमस्टे में गाजियाबाद के तीन पर्यटक ठहरे हुए थे। बीती रविवार सुबह चेकआउट के कुछ देर बाद पर्यटक भागते हुए गए तो संचालक जुबैर अहमद को कुछ अटपटा लगा। उसने पर्यटकों के कमरे में जाकर देखा तो बैड पर चादर से ढकी लाशनुमा आकृति देख उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो इस बीच उन्हें भी बैड पर लाश पड़ी होने का आभास हुआ। उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को बुलाने के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर दिया। इस बीच एसपी हरबंश सिंह भी मौके की ओर रवाना हो गए। मगर पुलिस ने चादर हटाकर देखा तो नीचे तकियों से आकृति बनी मिली। जिस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। यहां तक की चादर पर टमाटर सॉस लगाकर खून की शक्ल भी बनाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की तो मुक्तेश्वर निकली। इस पर मुक्तेश्वर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और नैनीताल लाई। कमरे में ठहरे तीन के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here