हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से अपहृत दो नाबालिग बच्चियां बरामद, आरोपी पति-पत्नी समेत पांच गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

  • हल्द्वानी- बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग बच्चियां हुई बरामद

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने आज मंगलवार 25 जून की शाम प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। पुलिस और एसओजी टीम ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सकुशल बरामद किया। लड़कियों को भगाने वाले नाबालिग युवक को भी पुलिस ने पकड़ा। सीओ नितिन लोहनी खुद पुलिस टीम के साथ दबिश में गये थे यूपी। बच्चियों को भगाने वाले 4 लोगों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार। पकड़े गए 4 लोगों में एक मुजफ्फरनगर 2 बदायूं और एक हल्द्वानी का रहने वाला। पुलिस टीम को डीजीपी, डीआईजी और एसएसपी ने दिया इनाम।

पुलिस ने दोनों नाबालिक लड़कियों को मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया है। एसएसपी पीएन मीणा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने किशोरियों को भगाने की साजिश में आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र, निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश और अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला0न0 17 थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक बालक भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के जवाहरनगर की रहने वाली छात्राओं में एक 9वीं और दूसरी 11वीं में पढ़ने वाली है। 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा के घर दूसरी छात्रा किराएदार है। ये बीती 20 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं।

घटना का संपूर्ण विवरण इस प्रकार है 

21जून को राधा गोस्वामी w/o स्व० रविन्द्र नाथ गोस्वामी निवासी वार्ड न०- 14. जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री उम्र 15 वर्ष व किरायेदार की पुत्री उम्र 12 वर्ष दिनाँक 20/06/2024 को समय लगभग 7.00 बजे सांय घर से बिना बताये कही चले गये है. जो अभी तक घर वापस नही आये है. उक्त सूचना पर तत्काल थाना हाजा पर FIR NO 134/2024 U/S 365 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० विनोद घई के सुपुर्द की गयी। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दोनो नाबालिक लडकियो की गुमशुदगी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन व प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में तत्काल एसओजी व सर्विलांस को सम्मिलित करते हुये 04 टीमों का गठन किया गया। टीमो द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये गुमशुदाओं के रिश्तेदारो सगे सम्बन्धी के बारे मे जानकारी करते हुये सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किया गया तथा गुमशुदाओ के घरो के आस पास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों के सीसीटीवी चैक किये गये जिससे गुमशुदाओ का रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से 01 लडके के साथ ई- रिक्शा में बैठकर मंगलपडाव की तरफ जाते हुये दिखायी देना ज्ञात हुआ। नाबालिक लडकियोंं के साथ ई-रिक्शा मे जाने वाले संदिग्ध लडके के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त लडके की पहचान 16 वर्षीय बालक निवासी जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा के रूप में हुई। टीमो द्वारा गुमशुदा व संदिग्ध बालक उपरोक्त के रिश्तेदारो, दोस्तो, पहचान वालो आदि से गहन पूछताछ की गयी तथा गुमशुदा बालिकाओ /संदिग्ध बालक के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सर्विलांस टीम के माध्यम से लोकेशन व सीडीआर प्राप्त की गयी जिनका अवलोकन किया गया। इस बालक की लोकेशन सहसवान जिला बदायू मे ज्ञात होने पर तत्काल गठित पुलिस टीमो को बदायूं, बरेली के अलावा अन्य स्थानों काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली भेजकर गुमशुदाओ की तलाश की गयी तथा उक्त क्षेत्रो मे गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक के रिशतेदार, पहचान वाले, दोस्तो सभी के घर जाकर तलाश तथा पूछताछ की गयी। जनपद बदायूं रवाना पुलिस टीम की पूछताछ के दौरान संदिग्ध बालक द्वारा दोनो गुमशुदा लडकियो को लेकर अपनी बहन निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त नाबालिगों को यह जानते हुए भी कि वह घर से अपृहत हैं, को अपने घर में छुपाकर रखा गया और बालक की बहन नूरीन उर्फ निशा व उसके पति उजैर उर्फ आसिफ के द्वारा बालक के मामा मौ० अब्दुल शमी उर्फ भोला को सूचना देते हुए अवगत कराया गया। इसके उपरान्त इन सभी के द्वारा आपराधिक षड्यन्त्र करते हुए उक्त अपहर्ता बालिकाओं के सम्बन्ध में पुलिस को गुमराह करते हुए उन्हें किसी अन्य स्थान पर भेज दिया गया और जिसके द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी थी और मामले को छिपाया गया था। इसके पश्चात पुलिस टीमो द्वारा उझानी, बदायू, बरेली काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली के सभी सम्भावित बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानो के लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिससे गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक ट्रेन से बैठकर बरेली से दिल्ली जाना ज्ञात हुआ तथा गुमशुदाओ की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये पुलिस टीमो द्वारा गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी के दौरान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी व अन्य नियुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 25/06/2024 को मुखबिर की सूचना पर दोनों अपहृत बालिकाओं को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया व विधि का उल्लघन करने वाला बालक उपरोक्त को संरक्षण में लिया गया और इनके साथ मौजूद आमिल को भी इस प्रकरण मे पूछताछ हेतु हल्दानी लेकर आये। हर्ताओ से की गयी पूछताछ पर पाया गया कि आमिल द्वारा ही उक्त नाबालिग अपहृत बालिकाओं एव उक्त विधि विवादित किशोर को 1 से 2 दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा गया एंव उन्हें भगाने में सहयोग करते हुए भागने के लिए 2000 रूपये भी दिए गये। निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला जिन्हें वृहद पूछताछ हेतु थाने तलब किया गया था, से विस्तृत पूछताछ पर निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला द्वारा अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओ व बालक के बारे में पूर्ण जानकारी होने के उपरान्त भी अपहृत नाबालिक लडकियो को शरण देने तथा इनको छिपाने में मदद करने तथा अपहृत/गुमशुदा लडकियो के परिजनो तथा पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नही देने के तथ्य प्रकाश में आए। इसके बाद इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here