समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय /वाहिनी पुलिस तैराकी/क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस में गुरुवार नौ अक्तूबर को गौलापार/तीनपानी रोड में 10 किमी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में 62 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के कांस्टेबल महेंद्र सिंह बिष्ट ने पहला स्थान हासिल किया। कांस्टेबल गौरव बिष्ट–जनपद पिथौरागढ़ ने द्वितीय स्थान तथा कांस्टेबल सूरज नयाल–31वीं वाहिनी पीएसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*टीम चैंपियनशिप*
🏆 प्रथम स्थान 31वीं पीएसी रुद्रपुर।
🏆 द्वितीय स्थान 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार
🏆 तृतीय स्थान जनपद उद्यम सिंह नगर रहे।
👉 *::महिला वर्ग::*
कुल 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिनमें–
*व्यक्तिगत विजेता*
🏆 महिला कांस्टेबल मंजू गोस्वामी–अल्मोड़ा ने प्रथम स्थान
🏆 महिला कांस्टेबल मीनी गोस्वामी–31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ने द्वितीय स्थान
🏆 महिला कांस्टेबल ममता तिवारी–31वीं वाहिनी पीएसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*टीम चैंपियनशिप*
🏆 प्रथम स्थान 31वीं पीएसी रुद्रपुर।
🏆 द्वितीय स्थान 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार रहे।