पिटकुल सब स्टेशन में छवि मैमोरियल ट्रस्ट ने किया पौधारोपण

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में छवि मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से पौधारोपण किया गया। गौलापार समेत हल्द्वानी में विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे गए।
ट्रस्ट अध्यक्ष बीसी जोशी के नेतृत्व में पहले गौलापार में प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा में पौधारोपण किया गया। साथ ही स्कूल के बच्चों को बिस्किट भी बांटे गए। इसके बाद कमलुवागांजा में पिटकुल के सब स्टेशन में 20 से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया। पीयूष पंत और यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि लगाए गए पौधों में आम, आंवला, सीता अशोक, गुलमोहर, जामुन आदि शामिल हैं। इस दौरान शपथ ली गई कि लगाए गए पौधों की देखरेख भी की जाएगी। कार्यक्रम में पिटकुल के मुख्य अभियंता पंकज आर्या, अरविंद पांडे, रमन फुटेला, भूपेश पंत, नवीन पांडे, अतुल कांडपाल, प्रीती पंत, रूचि पाठक, खिलानंद पांडे, संजय कश्यप, भूपेंद्र बिष्ट, महेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here