समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
समाजसेवियों ने लालकुआं विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौड में 5 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की मांग की है। इस संबंध में आज शुक्रवार को समाजसेवी हेमंत गोनिया व गोविंद बल्लभ भट्ट ने नैनीताल जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि सौर ऊर्जा प्लांट लगाने से बिजली खर्चे पर भी कमी आएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल्द ही प्लांट लगाने का भरोसा दिलाया। समाजसेवी गोनिया ने बताया कि समाजसेवी इस अस्पताल को खुलवाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। अस्पताल में मशीनों को चलाने के लिए ऑपरेटर नियुक्त करने का मामला भी उठाया गया है। गोनिया के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में जनरेटर है लेकिन उसे चलाने के लिए डीजल नहीं, ऐसे में सौर ऊर्जा की नितांत आवश्यकता है।