हल्द्वानी: देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने आज गुरुवार को हल्द्वानी में नगर मजिस्ट्रेट एपी‌ वाजपेयी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांंग की गई है। साथ ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम (U.P.S.) लागू किये जाने पर आपत्ति व कडा विरोध जताया गया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने बताया कि इससे पूर्व केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल पेंशन स्कीम (N.P.S)लागू की गयी थी जिसका संघ लगातार विरोध कर रहा था अब केन्द्र सरकार द्वारा (U.P.S.) लागू कर दी गयी है जो न्याय उचित नहीं है कर्मचारियों को भारी नुकसान होगा अगर केन्द्र सरकार कर्मचारी हितों मे कार्य करना चाहती है तो पुरानी पेंशन योजना को लागू करे यदि ऐसा नहीं होता है तो संघ को मजबूरन सडकों पर उतरना होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी अमरदीप, जय प्रकाश, विजय पाल, चौधरी दिनेश, चौधरी अशोक, प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार, शाखा अध्यक्ष रवि चिंडालिया, उपाध्यक्ष विशाल, शाखा महासचिव श्याम, मुकेश, रतन, चंदन, रामू भारती, राजेश भारती, विरेन्द्र, विजय, प्रमोद आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here