समाचार शगुन उत्तराखंड
उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी लीक पेपर मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले को लेकर पिछले दिनों खूब हल्ला मचा था। मामले की जांच में असिस्टेंट प्रोफेसर के कथित तौर पर आरोपी प्राइवेट व्यक्ति को उसकी बहन के ज़रिए मिले प्रश्न पत्र का कुछ हिस्सा हल करने में मदद की बात आई थी सामने। आरोपी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है जिसमें शुक्रवार 28 नवंबर को शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा (धार मंडल), टिहरी गढ़वाल की सुमन को गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अन्य आरोपी खालिद और उसकी बहन सबिहा का साथ देने में शामिल पाया।



