समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले में सोमवार 28 जुलाई को शाम 4 बजे तक पंचायत चुनाव का 65.94% मतदान पूरा हो चुका है। इस बीच 90 वर्षीय दंपति ने निभाई लोकतांत्रिक जिम्मेदारी, मतदान कर किया सभी को प्रेरित। 90 वर्षीय दंपति लीलाधर उप्रेती एवं उनकी धर्मपत्नी बसंती देवी, ग्राम हल्दूचौड़ दीना के निवासी ने प्राथमिक विद्यालय दीना (हल्दूचौड़) स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।