पंचायत चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को मिली सुविधा, इस तरह पहुंचे वोट डालने

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार 28 जुलाई को मतदान हुआ। हल्द्वानी, भीमताल, कोटाबाग व रामनगर ब्लाक के लिए मतदाताओं में उत्साह दिखा। जिले में 76.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं ने किया मतदान 

 

पंचायत चुनाव में मतदान के लिए दिव्यांग मतदाता को ले जाती टीम।

निर्वाचन के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा सुनिश्चित की गई।  202 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया, जिनमें 142 दिव्यांग और 60 वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। नोडल अधिकारी के निर्देशन में मतदान केंद्र तक पहुंचाने और सुरक्षित घर वापसी की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

प्रशासनिक अफसरों ने किया बूथों का निरीक्षण 

नैनीताल जिले की मुख्य विकास अधिकारी एवं उप निर्वाचन अधिकारी अनामिका ने हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी विवेक राय के साथ जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भी जिले के सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाताओं को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो।

मतदान प्रतिशत बढ़ा 

नैनीताल जिले के भीमताल, हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग विकास खंडों में मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भीमताल में 81.11%, हल्द्वानी में 73.61%, रामनगर में 75.13% और कोटाबाग में 79.35% मतदान दर्ज किया गया। कुल औसत मतदान लगभग 76.07% रहा।

* , सुरक्षा बलों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here