पंचायत चुनाव की मतगणना, यह प्रधान जीते, गौलापार जिला पंचायत सीट पर यह महिला प्रत्याशी आगे

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

{“capture_mode”:”AutoModule”,”faces”:[]}

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू होने के बाद परिणाम आने लगे हैं। रामपुर रोड एचएन इंटर कालेज में गहमागहमी के बीच चल‌ रही मतगणना के बाद चोरगलिया के गांवों के प्रधान जीत गए हैं। खनवाल कटान, प्रधान पद पर पूनम जांगी,लगभग 180 वोट से जीत गयी हैं। किशन पुर रैकवाल से उमा रैक्वाल, जीती, जगतपुर, ग्राम प्रधान: यशवंत सिंह कार्की की जीत, आमखेड़ा चोरगलिया ग्राम प्रधान गीता बुघानी जीत गयी हैं। गौलापार जिला पंचायत सीट पर लीला बिष्ट 500 वोटों से आगे चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here