पंचायत चुनाव मतगणना की तैयारी पूरी, 31 जुलाई को इस सड़क पर वाहनों के आवागमन पर रोक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 31 जुलाई गुरुवार को हल्द्वानी शहर का यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके तहत रामपुर रोड में सरगम टैम्पो स्टैण्ड से आईटीआई तिराहा के मध्य समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया है। मतगणना ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग H N इण्टर कॉलेज मैदान में रहेगी।

प्लान प्रातः 07:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

◼️ मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 31.07.2025 की प्रातः 07:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक टीपीनगर तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, मुखानी / जेल रोड/धानमिल तिराहा से आईटीआई तिराहा की ओर व शहर क्षेत्र से रामपुर रोड की ओर समस्त भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

◼️ रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन टीपी नगर तिराहा/ एफटीआई तिराहा से बरेली रोड होते हुए और आईटीआई तिराहा से कालाढूंगी रोड होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️सिंधी चौराहा से रामपुर रोड को जाने वाले समस्त वाहन गांधी इंटर कॉलेज/होण्डा शोरूम तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️ गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर बस एवं माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

◼️कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा/जेल रोड तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से एफटीआई तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

*जीरो जोन*

सरगम टैम्पो स्टैण्ड से आईटीआई तिराहा के मध्य समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था यहां होगी

◼️ मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारीयों / कर्मचारियो, मीडिया बंधुओं के वाहनों की पार्किंग H N इण्टर कॉलेज मैदान में रहेगी

◼️ समस्त उम्मीदवारों एवं उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों के वाहनों की पार्किंग मेडीकल कॉलेज गेट से FTI तिराहा के मध्य रोड के बाईं ओर रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here