रुद्रपुर में निकाली निशान यात्रा से भक्तिमय हुआ माहौल

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रुद्रपुर श्री श्याम मित्र मंडल भूरारानी की ओर से तृतीय विशाल निशान यात्रा निकाली गई। श्री खाटू श्याम मंदिर से यात्रा निकाली जो पूरे शहर में घूमी इस दौरान पूरे शहर का वातावरण भक्ति में हो गया था। यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर से शुरू होकर भगत सिंह चौक, अग्रवाल धर्मशाला गली, काशीपुर बायपास, आदर्श कॉलोनी, सिंह कॉलोनी, होते हुए भूरारानी स्थित रसालो माता मंदिर पहुंची। यहां अगले दिन श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन होना है। निशान यात्रा में शामिल पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजन की सनातन धर्म की पहचान है। इस मौके पर ललित बिष्ट, अनिल खत्री, सुनील सिंह, राजू सहनी, प्रदीप यादव, विजय, सुनीता सारखी, मन्नू सहनी, अजय सहनी, भोला सहनी, राजेश सहनी, हरिकृष्ण, हीयाबू पारीक, गीतमराम, विक्की पटेल, जीतू पटेल, सरबजीत सहनी, आदि सैकड़ों श्याम प्रेमी निशान लेकर यात्रा में सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here