समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव के लिए मैदान से गया है। मेयर पद पर 10 लोगों के बीच मुकाबला होगा तो 60 वार्डों में तीन प्रत्याशी मुकेश बिष्ट, सुरेन्द्र मोहन व धीरज पांडे निर्विरोध है गये हैं। गुरुवार को नौ पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए और 27 ने नाम वापस लिया। अब 57 वार्डों में पार्षद के 231 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान 23 जनवरी को होगा और मतगणना 25 को।