समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में जन सुविधा शिविरों का सफल आयोजन
जिलाधिकारी के निर्देशन में जन सुविधा शिविरों के क्रम में सोमवार 18 अगस्त 2025 को वार्ड संख्या 55 एवं 56 में शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। वार्ड 56 में ए-1 गार्डन जीतपुर नेगी रामपुर रोड तथा वार्ड 55 में जनमिलन केन्द्र पर आयोजित इन शिविरों में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और विभागीय सेवाओं का लाभ उठाया।
*विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में नागरिकों की सुनी समस्याएं
शिविरों में विद्युत, जल संस्थान, सिंचाई, पूर्ति विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। नागरिकों ने अपनी समस्याएं सीधे विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका पंजीकरण कर उन्हें आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पार्षदगणों के साथ नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित।उल्लेखनीय है कि दिनांक 01, 02 एवं 03 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी महोदया द्वारा नगर निगम हल्द्वानी के पार्षदगणों के साथ नगर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु बैठकें आयोजित की गई थीं। उन्हीं बैठकों में प्राप्त सुझावों के क्रम में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को घर के समीप ही विभागीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
शिविर में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 20 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। विद्युत विभाग में कुल 03 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें नए मीटर लगवाने, विद्युत कनेक्शन के स्थानांतरण तथा नेक्सा शोरूम रामपुर रोड के समीप विद्युत तारों के लटकने से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। विभाग द्वारा इन प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही की गई। पूर्ति विभाग में 09 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राशन कार्ड में पता परिवर्तन, नाम जोड़े जाने एवं ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतें सम्मिलित थीं। इसके अतिरिक्त, दिव्यांग नागरिक द्वारा राशन कार्ड बनाए जाने संबंधी शिकायत भी दर्ज हुई, जिस पर पूर्ति विभाग द्वारा दस्तावेजों की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की गयी |
नगर निगम से संबंधित शिकायतें मुख्यतः स्ट्रीट लाइट लगवाने एवं उनकी मरम्मत से जुड़ी थीं, जिन पर निरीक्षण कर कार्यवाही की जा रही है।
शिविर में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु नागरिकों के आवेदन प्राप्त हुए।
*जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की सहभागिता*
शिविर में वार्ड 55 के पार्षद श्री अमित बिष्ट एवं वार्ड 56 की पार्षद श्रीमती भागीरथी देवी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। नागरिकों ने इन शिविरों को अत्यंत उपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
आगामी शिविर का आयोजन
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आगामी जन सुविधा शिविरों में भाग लेकर विभागीय सेवाओं का लाभ उठाएँ। *अगला शिविर मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार्ड 54 के सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण तथा वार्ड 53 के कान्ता बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाएगा।
*विवाह पंजीकरण के लाभ* (UCC पोर्टल के माध्यम से)
जिला प्रशासन ने विशेष रूप से विवाह पंजीकरण के महत्व पर जोर देते हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण अवश्य कराएँ। विवाह प्रमाणपत्र से विवाहित दंपति को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। विवाह पंजीकरण से पासपोर्ट, बैंक खाता खोलने, संपत्ति के लेन-देन, बीमा पॉलिसी के लिए भी आवश्यक है वही सरकारी नौकरियों, शिक्षा संबंधी लाभ, चिकित्सा उपचार तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी विवाह प्रमाणपत्र अहम भूमिका निभाता है। *शादी के उपरांत यदि महिला अपना उपनाम बदलना चाहती है तो विवाह पंजीकरण इसके लिए आवश्यक दस्तावेज प्रदान करता है*
*विवाह पंजीकरण हेतु पूर्व में तहसील कार्यालय में स्थापित उपनिबंधक कार्यालय में जाना पड़ता था अब ये सुविधा वार्डों में एवं ग्राम पंचायतों में स्थापित जन सेवा केंद्रों के माध्यम से उनके डोर स्टेप पर ही प्राप्त हो रही हैं* इसके जिला प्रसाशन द्वारा लगाए जा रहे विशेष जन सुविधा के माध्यम से भी प्राप्त की जा रही है
*जिला प्रशासन की अपील*
जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में सक्रिय सहभागिता करें तथा विभागीय सेवाओं के साथ-साथ विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर अधिकतम लाभ प्राप्त करें।