समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल (रजिस्टर्ड) की हरिद्वार जिला व तहसील इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा और हरिद्वार शहर की प्रथम निर्वाचित इकाई ने समस्त पदाधिकारियों सहित प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल (रजिस्टर्ड) में किया विलय।
*प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने हरिद्वार जिले के पदाधिकारियों के साथ साथ हरिद्वार तहसील के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए हरिद्वार की प्रथम निर्वाचित इकाई का अपने संगठन में विलय किया हे संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष और हरिद्वार के जिला प्रभारी शिव कुमार कश्यप की संस्तुति पर डॉ 0 विशाल गर्ग को हरिद्वार जिलाध्यक्ष , अश्वनी शर्मा जिला महामंत्री तथा अजय अरोड़ा को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
हरिद्वार तहसील के लिए पंडित अधीर कौशिक को अध्यक्ष ,आदेश माखाडी को तहसील महामंत्री तथा मनोज सिरोही को तहसील कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा जिला प्रभारी शिव कश्यप के प्रयासों से ही व्यापारी एकता और व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष हेतु हरिद्वार शहर की प्रथम निर्वाचित इकाई के समस्त पदाधिकारियों ने प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल में विलय कर लिया हे और शहर इकाई के सभी निर्वाचित पदाधिकारी पंडित प्रवीण शर्मा अध्यक्ष , विमल सक्सेना महामंत्री और अनुज गुप्ता कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में ही सभी पदाधिकारी पूर्व की भांति ही प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल में विधिवत कार्य करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोगा और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी नियुक्त पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यापारी हितों की सोच रखने वाले व्यापारियों को संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे और शीघ्र ही प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा हरिद्वार क्षेत्र का भ्रमण कर व्यापारियों की समस्याओं से रूबरू होंगे।



