समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले में तैनात पीसीएस अधिकारी व रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को ब्रेन हेमरेज हो गया । उनका गुड़गांव के अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया गया है बीते दिनों उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए चार मई शनिवार को रुद्रपुर के भगत सिंह चौक के समीप स्थित आर्य समाज मंदिर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी समाजसेवी संजय ठुकराल ने दी।