समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी है। कांग्रेस व भाजपा के बीच हंगामे के बाद बीजेपी प्रत्याशी दीपा दरम्वाल की तरफ से कांग्रेस नेताओं पर मारपीट करने और चार जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मल्लीताल थाने में तहरीर सौंपी है। तहरीर में कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, विधायक भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत अन्य कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया गया है।