पूर्व विधायक ठुकराल ने सुषमा हाल्दार के समर्थन में किया शक्ति प्रदर्शन

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा हाल्दार के समर्थन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रतनपुरा, मुड़िया, खानपुर नंबर दो सहित कई अन्य ग्रामीण इलाकों में जोरदार रोड शो करते हुए घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान जगह-जगह आयोजित नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने लोगों से सुषमा हाल्दार के पक्ष में भारी संख्या में मतदान की अपील की। पूर्व विधायक ठुकराल ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार खानपुर पूर्व सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की लहर चल रही है और सुषमा हाल्दार भारी मतों से जीत की ओर अग्रसर हैं। ठुकराल ने कहा कि भाजपा नेताओं से अब जनता का मोह भंग हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद गांवों की ओर झांकते तक नहीं, और चुनाव के समय केवल झूठे वादों और जुमलों से जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार जनता पूरी तरह जागरूक है और झूठे वायदों के फेर में नहीं आने वाली। उन्होंने आगे कहा कि सुषमा हाल्दार की जीत से न केवल क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा, बल्कि जनभावनाओं का भी आदर होगा। निर्दलीय प्रत्याशी की जीत का मतलब है- बिना राजनीतिक दबाव के पारदर्शी और जवाबदेह नेतृत्व, जो हर वर्ग के लोगों की बात सुन सके और समाधान दे सके। ठुकराल ने कहा कि उनका प्रयास है कि खानपुर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो, जिसके लिए सुषमा हाल्दार जैसी जमीनी जुड़ाव रखने वाली प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह सुषमा हाल्दार और राजकुमार ठुकराल का जोरदार स्वागत किया। लोगों ने फूल-मालाओं से अभिवादन किया और भारी मतदान के साथ समर्थन का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक के साथ सुखदेव हाल्दार, बलविंदर सिंह बिल्ला, डॉ. अमर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरनाम सिंह मक्कड़, दलजीत सिंह, गुरनाम सिंह मिगलानी, गुरजीत सिंह, मुख्तियार सिंह नागपाल, ईश्वर सिंह, परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा, ललित सिंह बिष्ट, आनंद शर्मा, रामकुमार गुप्ता, मुकेश सूरज, गोविंद, गोपाल विश्वास, प्रकाश विश्वास, प्रदीप हालदार, देवराज हालदार, तपन बढ़ाई, किशोर मंडल समेत सैकड़ों समर्थक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here