पुलिस जवानों को दीपावली की मिठाई देने पहुंचे एसएसपी, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई

दीपावली त्योहार के दृष्टिगत जनता की सुरक्षा एवम् जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल ने जनपद में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की है। रविवार 19 अक्तूबर को एसएसपी स्वयं मिठाई लेकर ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों को दीपावली की बधाई देने पहुंचे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की सराहना की तथा अच्छी ड्यूटी करने के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की।

शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क दिखे और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई।

एसएसपी नैनीताल ने दीपावली पर्व पर घर-परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच एकाएक पहुंचकर उन्हें मिठाई वितरित की। कप्तान को अपनी ड्यूटी पॉइंट पर अचानक देखकर जवानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। पुलिस कर्मियों से बातचीत कर त्यौहार के माहौल को लेकर जानकारी भी ली गई। एसएसपी ने जवानों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने नैनीताल बैंक तिराहा, रोडवेज स्टेशन, ओके होटल, हल्द्वानी बाजार क्षेत्र, ताज चौराहा, फल मंडी, आईटीआई तिराहा, मुखानी चौराहा, लाल डांट तिराहा, सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा, कुसुमखेड़ा तिराहा, चंबलपुल, पंचक्की तिराहा, कोलटैक्स तिराहा, बीरशिवा तिराहा, तिकोनिया इत्यादि ड्यूटी प्वाइंट पर लगे सभी पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया गया। इस दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल अमर चंद्र शर्मा, टीआई महेश चंद्र निरीक्षक यातायात, एसओ काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here