समाचार शगुन उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर से लापता 13 साल का हमजा बेग सकुशल मिल गया है। क्रिकेटर बनने के लिए एकेडमी में प्रवेश की ख्वाहिश और यूट्यूब पर देखी वीडियो से प्रेरित होकर वह घर निकला और फिर कारपेंटर के पास पहुंच गया। अपने लाल को सकुशल देख मां-पिता और परिजनों का खुशी का ठिकाना न रहा व रोते हुए उससे लिपट गए। रुद्रपुर की आदर्श काॅलोनी निवासी शब्बू बेग का 13 वर्षीय पुत्र हमजा बेग घर से बिन बताए कहीं चला गया था। वह रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे पर कैद हुआ था। इसके बाद ही परिजन और पुलिसकर्मी लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने सीओ का घेराव करने के साथ ही कोतवाली और कलक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया था। हमजा के पिता सहित परिजन और परिचितों ने उसकी तलाश में कई रेलवे स्टेशनों और शहरों की खाक छानी। बीती शुक्रवार सुबह हमजा गश्त कर रही लालकुआं पुलिस को मिल गया और पुलिस की सूचना पर पिता शब्बू बेग सहित परिजन लालकुआं कोतवाली से बच्चे को लेकर आए।
गौरतलब है कि बीती दो जुलाई को आदर्श कॉलोनी निवासी हमजा बेग घर से चला गया था और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था। तीन जुलाई को तहरीर सौंपने के बाद प्रारंभिक जांच में हमजा रेलवे स्टेशन पर देखा गया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। उसकी बरामदगी की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तमाम लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। इधर आज शुक्रवार को हमजा के लालकुआं में मिलने की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे। हमजा के 45 दिन बाद सकुशल मिलने पर पूर्व विधायक ठुकराल उसके घर पहुंचे और परिजनों से मिले।