प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने मिलावटखोरी में लिप्त व्यापारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने मिलावटी और नकली सामान बनाने वाले और इसकी बिक्री करने वाले के खिलाफ जिला प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है। संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा कि खाद्य विकास विभाग के अधिकारियों को पूर्व में अवगत करवाने के बाद भी खाद्य विभाग अपनी जिम्मेदारी में असफल साबित हुआ हे नगर प्रशासन द्वारा छापेमारी की कार्यवाही में मिलावटखोरी पाए जाने से खाद्य विभाग की मिलावट खोरों के साथ मिली भगत पूरी तरह साबित होते नजर आ रही हे मिलावटी खाद्य पदार्थ जो कि सीधे तौर आम जन के स्वास्थ में असर डालते हे जिले के खाद्य अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हे जो कार्य खाद्य विभाग को करना चाहिए था अब उनकी जिम्मेदारी अन्य नगर प्रशासन के अधिकारी कर रहे हे ऐसे में तो सरकार को खाद्य विभाग को बंद कर देना चाहिए संगठन के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल मिलावट खोरों और नकली सामान बेचने वालों का पुरजोर विरोध करता है और आगे भी करता रहेगा और यदि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो इनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली का विरोध करने वालों में संयोजक धरम यादव, कुंदन बिष्ट, प्रज्ञान भारद्वाज, रिषभ पाठक, गौरव अग्रवाल, भुवन जोशी, प्रभजोत चंडोक, अश्मित गुजराल, जितेंद्र रौतेला, संजय वर्मा, धर्मेंद्र बॉस, अमित जोशी, पंकज फुलेरा, नितेश थूवाल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here