रन फार यूनिटी के लिए डायवर्जन प्लान जारी, यहां वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पद यात्रा/ रन फॉर यूनिटी के दौरान शहर हल्द्वानी का यातायात/डायवर्जन 31 अक्टूबर समय प्रातः 07:30 बजे से पद यात्रा/रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

दोनहरिया तिराहा/ पानी की टंकी तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

◼️ सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा/कुल्यालपुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मुख्य मार्ग नैनीताल रोड की ओर नहीं भेजा जाएगा।

1.*पद यात्रा का रूट- MB डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होकर नैनीताल रोड होते हुए हाइडिल तिराहा तक वहां से वापस होकर आवास विकास तिराहा से अंदर ठंडी सड़क होते हुए तिकोनिया चौराहा से वापस MB डिग्री कॉलेज तक।
2. *रन फॉर यूनिटी का रूट- कोतवाली हल्द्वानी से प्रारंभ होकर नैनीताल बैंक से तिकोनिया चौराहा होते हुए डिग्री कॉलेज हल्द्वानी तक।*
3.
*◼️प्रातः 07:30 बजे से पद यात्रा रूट मै समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन नारिमन तिराहा से गौलापार रोड का प्रयोग करेंगे व TP नगर / मंडी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन तीनपानी से गौलापार रोड का प्रयोग कर नारिमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे व शेष भारी वाहन लालढांठ रूट का प्रयोग पंचक्की तिराहा से कॉल्टेक्स तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।*

*◼️ जब पद यात्रा MB डिग्री कॉलेज से नैनीताल रोड होते हुए हाइडिल तिराहा/तिकोनिया चौराहा से MB डिग्री कॉलेज की ओर प्रस्थान करेगी तब*
▪️बरेली रोड से आने वाले एवं नैनीताल रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर ITI तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
▪️रामपुर रोड से आने वाले एवं नैनीताल रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन ITI तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
▪️सिंधी चौराहा से नैनीताल रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर जेल रोड से अटल रोड/मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
▪️तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन तिकोनिया चौराहा से डायवर्ट होकर कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा से दोनहरिया से पंचक्की तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

*जब पद यात्रा हाइडिल तिराहा से वापस घूमकर आवास विकास तिराहा की ओर प्रस्थान करेगी तब काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आपने वाले समस्त प्रकार के वाहन*
▪️नारिमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
▪️ कॉल्टेक्स तिराहा/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पंचक्की तिराहा से लालढांठ रोड/ मुखानी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️जब पद यात्रा आवास विकास तिराहा से ठंडी सड़क मै प्रवेश करते हुए तिकोनिया चौराहा की ओर जाएगी तब तिकोनिया चौराहा से ठंडी सड़क/आवास विकास तिराहा से ठंडी सड़क की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को तिकोनिया चौराहा/ आवास विकास तिराहा से सीधे मुख्य मार्ग नैनीताल रोड मै भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here