यहां अवैध मदरसों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिला प्रशासन ने रविवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनके पास कोई मान्यता नहीं थी। इसके अलावा, कुछ मदरसों के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज की गई थीं, जैसे कि बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय और स्वच्छता की कमी, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि। कुछ मदरसे तो मस्जिदों के भीतर ही संचालित हो रहे थे, जो कि नियमों के प्रतिकूल पाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। वहीं, मीडिया को कार्रवाई स्थल से दूर रखा गया है, जिससे अब तक पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं। इस दौरान प्रशासनिक व‌ पुलिस अफसरों की मौजूदगी में भारी पुलिस बल तैनात रहा। सूत्रों के अनुसार 20 से अधिक मदरसे अवैध चिन्हित किए हैं, प्रशासन लंबे समय से अभियान की तैयारी कर रहा था। एडीएम की मौजूदगी में टीम ने अभी तक तीन मदरसों को सील किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here