समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दो सप्ताह बाद पुलिस ने छह और उपद्रवी गिरफ्तार किए हैं। बुधवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया। बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे से अवैध कब्जा हटाने को लेकर पथराव व आगजनी हो गई थी। इसमें तमाम लोग घायल हो गए थे। घटना का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक व मोईद के फरार होने के बाद पुलिस ने उनके घर की कुर्की भी कर दी। साथ ही फरार दंगाईयों के पोस्टर भी जारी किए गए। इधर पुलिस ने 6 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है। इन्हें मिलाकर अब तक 74 उपद्रवियों’ की गिरफ्तारी किया जा चुका है। आज पकड़े गए दंगाइयों में सुलेमान निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान थाना बनभूलपुरा, उमेर निवासी लाइन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे, थाना बनभूलपुरा, समीर निवासी लाइन नंबर 9, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल, फैयाज निवासी ताज मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा, जिशान ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर, बनभूलपुरा व गुलजार निवासी गोसिया मस्जिद के पीछे काबुल का बगीचा, बनभूलपुरा शामिल हैं।