बरेली में सदभाव समाजसेवा समिति ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

समाचार शगुन उत्तराखंड 

बरेली में सदभाव समाजसेवा समिति ने लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया।‌ लोहड़ी के महत्व को समझाते हुए रक्षपाल सिंह ने बताया कि यह पर्व सूर्य देव और अग्नि को समर्पित है।‌ इस दिन अग्नि में मूंगफली तिल और गुड़ को अर्पित करना होता है। इस मौके पर लोगों ने पूजा अर्चना करने के साथ ही एक दूसरे को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, सुनील सक्सेना, डॉ.सुबोध अस्थाना, अश्विनी कमठान, बिट्टू मेहता, महेंद्र राठौर, दीपक राज, विपिन कौसर, प्रदीप सक्सेना, राजीव सक्सेना, मनोज सक्सेना, गोपाल धूप वाले, शैलेन्द्र सक्सेना, शैलू, दिवाकर आर्य, प्रीति कमठान, प्रियांशु कमठान, रजनी सक्सेना आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here