समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उधोग व्यापार मंडल हल्द्वानी के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हल्द्वानी में बढ़ते अपराध से ऐसा प्रतीत होता हे कि जिला पुलिस का खुफिया तंत्र सोया हुआ है। जिसकी सुस्त कार्यप्रणाली से अपराध को बढ़ावा मिल रहा है क्योंकि अपराध की ये घटनाएं अचानक से नहीं हो रही हे पुलिस प्रशासन की आम जन के प्रति जवाबदेही बनती हे इन आपराधिक वारदातों से व्यापारी वर्ग भी सहमा हुआ हे और उसे अपने भविष्य को लेकर बड़ी चिंताएं सताने लगी हे संगठन के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में जिला प्रशासन से मांग की हे कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाते हुए अपराधिक प्रवृति के लोगों पर नकेल कसी जाए इसके लिए खुफिया विभाग को चुस्त पुष्ट किया जाए जिससे आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। पुलिस की कार्यप्रणाली की निंदा करने वालो में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता सह संयोजक देवेश अग्रवाल दीपक माहेश्वरी कुंदन बिष्ट प्रज्ञान भारद्वाज पुरन लाल साह चमन गुप्ता कुंदन रावत नुसरत सिद्दकी संजय वर्मा प्रभजोत चंडोक विशाल जुनेजा अश्मित गुजराल ललित जायसवाल रिषभ पाठक राजीव शर्मा रामदत्त उप्रेती पंकज फुलेरा संजय सक्सेना आदि है।



