नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया कुसुमखेड़ा का अभिषेक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

*एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही*

*बनभूलपुरा पुलिस ने 26 नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार*

*प्रैस नोट*

*SSP NAINITAL डॉ० मंजुनाथ टी०सी०* द्वारा सभी प्रभारियों को नशामुक्त उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने हेतु जनपद में अवैध मादक / नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी कर युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिस आदेश के क्रम में *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल* के मार्गदर्शन, *अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल* के पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिहं फर्त्याल* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.01.2025 को गौला पार्किंग रेलवे पटरी के नीचे थाना बनभूलपुरा से एक व्यक्ति को अवैध नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए गिफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में *कोतवाली बनभूलपुरा में FIR NO-04/26 धारा 8/22 NDPS ACT* पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

*आपराधिक इतिहास -* अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में *थाना मुखानी* में 02 अभियोग क्रमशः 342/21 एनडीपीएस एक्ट एवं 174/22 चोरी पंजीकृत है।

*गिरफ्तारी*
अभिषेक आर्या पुत्र हिमांशु आर्या निवासी नारायण नगर कुसुमखेड़ा निवर राजकीय इण्टर कालेज थाना मुखानी जनपद नैनीताल।

*बरामदगी*
*कुल 26 अदद नशीले इंजेक्शन* (pheniramine maleate injection L.P. 10 ML. Avil 12 अदद,
Buprenorphine Injection 14 अदद)

*पुलिस टीम*
*1-* उ0नि0 मोनी टम्टा
*2-* कानि0 सुनील कुमार
*3-* कानि० महबूब अली
*4-* कानि० लक्ष्मण राम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here