सड़क पर निर्माण कार्य सामग्री रखने वाले ठेकेदारों व भवन स्वामियों के पुलिस ने काटे चालान

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आगामी विंटर कार्निवाल, नैनीताल महोत्सव, क्रिसमस पर्व, 31 दिसम्बर तथा नव वर्ष 2026 के दौरान आने वाले सैलानियों को सुगम सुरक्षित तथा निर्बाध यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है नैनीताल पुलिस,*

*सड़क पर निर्माण कार्य सामग्री रख कर अनावश्यक अवरोध उत्पन्न करने पर मल्लीताल पुलिस ने 4 ठेकेदारों/ भवन स्वामियों के पुलिस एक्ट के अंतर्गत 40 हजार के किए चालान।  सड़क किनारे अनावश्यक खड़े 13 वाहनों का भी किया चालान, 03 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में भी कार्यवाही,*

आगामी *विंटर कार्निवाल, नैनीताल महोत्सव, क्रिसमस पर्व, 31 दिसम्बर तथा नव वर्ष 2026* के जश्न के लिए *सरोवर नगरी पूरी तरह से सज चुकी है, तथा पर्यटकों से गुलज़ार होने लगी है।*

इस दौरान लाखों की संख्या में सैलानियों के आगमन की संभावना है तो *नैनीताल पुलिस भी सैलानियों को सुगम, सुरक्षित तथा सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था* उपलब्ध कराते हुए उन्हें निर्बाध रूप से गंतव्य तक पहुंचने हेतु तत्पर है।

*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा पूर्व में सभी विभागों संग समन्वय बैठक आयोजित कर नैनीताल कैंची तथा भवाली क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्य को समय से पूर्ण करने तथा सड़क तथा भवन निर्माण के अतिरिक्त मैटेरियल को सड़क से हटाने के निर्देश दिए गए थे।

दिनांक 21.12.2025 को *प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री हेम चंद्र पंत* के नेतृत्व में *मल्लीताल पुलिस* द्वारा *रोड पर अनावश्यक रूप से बजरी/ रेता फैलाकर अवरोध उत्पन्न कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले 04 लोगों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 40,000 रुपए के भारी भरकम चालान किए गए।*

इसके अलावा मॉल रोड, पोस्ट आफिस रोड के किनारे अनावश्यक रूप से खड़े *कुल 13 वाहनों का चलान कर 6500 रुपए संयोजन* जमा कराया गया, साथ ही *03 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान* की कार्यवाही की गई। नैनीताल पुलिस जनपद में आने वाले प्रत्येक पर्यटकों को सुरक्षित, सुगम एवं सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्ध है।*

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here