समाचार शगुन उत्तराखंड
खंड शिक्षा अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी बीईओ मॉडर्न स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित प्रकरण में प्रिंसिपल से रिश्वत मांग रहा था।
हरिद्वार जिले के बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर रिश्वत लेने में नंबर वन पर चल रहा था। अधीनस्थ शिक्षक, स्कूलों के प्रधानाध्यापक उसकी अति से परेशान थे। वह अपनी कार पर आगे पीछे पुलिस का लोगों लगाकर चलता था और हनकी इतनी की किसी को कुछ नहीं मानता था। सिफारिश तो वह कतई नहीं मानता था, बल्कि रिश्वत लेकर ही काम करता था। जिले में क्या पूरे प्रदेश में उसका बोलबाला चल रहा था। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि रिश्वत लेने को बख्शा नहीं जाए। खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर ने पुलिस लाइन हरिद्वार में पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्य से निर्माण की फाइल स्वीकृति के नाम पर रिश्वत मांग ली। निर्माण मानकों के अनुसार किए जाने पर भी वह नहीं मान रहा था। हारकर प्रधानाचार्य को शिकायत विजिलेंस से करनी पड़ी। बताते है कि बृजपाल राठौर की पत्नी पुलिस अधिकारी है और हरिद्वार में भी तैनात रही है। यहां तक की शिक्षा विभाग में भी खंड की अधिकारी पद पर सेवा दे चुकी है। बृजपाल राठौर के ट्रेप होने पर पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप है।



