कुमाऊं कमिश्नर बिजली चोरी पर सख्त, सालों से जमे कर्मचारियों के तबादले के दिए निर्देश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी नगर क्षेत्र में आजादनगर विद्युत फीडर में 87 प्रतिशत एवं गांधी नगर विद्युत फीडर में 70 प्रतिशत लाईन लॉस होने पर आयुक्त कुमाऊं ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

विद्युत विभाग के अधिकारी प्रशासन की मदद के साथ टीमें गठित कर नियमित चेकिंग अभियान चलायें दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग के लाईन मैन जो क्षेत्रों में काफी वर्षो से कार्यरत है उनका अन्यत्र स्थानान्तरण किया जाए। उन्होंने कहा अधिकारियों के साथ ही उस क्षेत्र के लाईनमैनों की जवाबदेही भी तय की जायेगी। आयुक्त ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों मे लाईन लॉस बहुतायत होता है उन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु प्राथमिकता दी जाए।

विद्युत चोरी पाए जाने पर तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाय

आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कडी कार्यवाही की जाए। उन्हांने कहा विद्युत चोरी रोकने के लिए विभागीय एवं विजिलेंस की टीम एक्टिव होकर छापेमारी करे। इस हेतु टीम को हर तरीके से सुरक्षा प्रदान की जायेगी। उन्होने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता आरसी गुंज्याल को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों मे कर्मचारी काफी समय से तैनात है उनका अन्यत्र स्थानान्तरण किया जाए साथ ही जो लोग कांटा डालकर अवैध रूप से विद्युत लेते है उनके खिलाफ समय-समय पर चैंकिग अभियान चलाकर एफआईआर की कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। आयुक्त ने कहा बिजली चोरी को रोकने हेतु प्रशासन के द्वारा भी सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा लाईन लॉस कम करना विद्युत विभाग का मुख्य उद्देश्य है ताकि ईमानदार उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत मिले व राजस्व का नुकसान भी रोका जा सकेगा।
विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता गुंज्याल ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में सबसे ज्यादा लाईन लॉस आजाद नगर फीडर में 87 प्रतिशत एवं गांधीनगर फीडर में 70 प्रतिशत हो रहा है। इस संबंध में आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here