रुद्रपुर में संभव जैन का तिलक समारोह हर्षाेल्लास से आयोजित

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रूद्रपुर में उत्तराखण्ड प्रदेश से प्रथम बार एक बालक जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करने जा रहा है। यह दीक्षा 1 फरवरी 2026 को दिल्ली में श्री सुदर्शन संघ के तत्वावधान में आयोजित होगी। उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल आदि से पहले भी कई बच्चे मोक्ष मार्ग के पथिक बन चुके हैं, लेकिन संपूर्ण उत्तराखण्ड के लिए यह पहला अवसर है। रूद्रपुर से जैन समाज के बालक संभव जैन इसी दिन दिक्षित होंगे। दीक्षा से पूर्व संभव जैन का तिलक समारोह शुक्रवार को जैन स्थानक, आदर्श कॉलोनी, रूद्रपुर में हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में संभव जैन का जोरदार स्वागत किया गया और गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्र में जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी शोभा यात्रा में शामिल होकर संभव जैन का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि संभव जैन के भागवती दीक्षा अंगीकार करने से न केवल जैन समुदाय को गर्व महसूस हो रहा है, बल्कि उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को ऐसे धार्मिक और आध्यात्मिक मार्ग पर चलने वाले बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए। इस दौरान अन्य गणमान्य लोगों में ताराचन्द्र अग्रवाल, जयभगवान जैन, कैलाशगर्ग सजेय जुनेजा, राजकुमार सीकरी, बन्टी मक्कड़ और सुनील ठुकराल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here