समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गोवंश मामले में पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण और प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले में स्पष्ट और पारदर्शिता से जांच करे कि आखिरकार यह घटना कैसे घटित हो गई और इस घटना में जो भी दोषी पाया जाता है। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। संगठन ने यह भी मांग की है कानून को अपने हाथों पर लेने वालों को बिल्कुल नहीं बक्शा जाय। जिससे शहर का अमनचैन बिगड़े और फिर माहौल खराब हो तथा इसकी जांच का खुलासा शीघ्र से शीघ्र हो। निष्पक्ष जांच की मांग करने वालों में संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण, प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कुंदन बिष्ट, प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता, अश्मित गुजराल, गौरव अग्रवाल, भुवन जोशी, कुंदन रावत, ललित जायसवाल आदि शामिल रहे।



