पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 1400 लोगों का सत्यापन जांचा, एक लाख जुर्माना वसूला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

जहां-जहां बिना वेरिफिकेशन किराएदार, वहां-वहां पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

सत्यापन न मिलने पर 69 लोगों का चालान, 211 लोगों का किया सत्यापन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद को अपराध मुक्त एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन एवं चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार 28 सितंबर को अभियान के दौरान किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों एवं निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन कराया गया तथा लापरवाही कर कार्यवाही की गई। कुल1400 लोगों के सत्यापन चैक, 211 का सत्यापन , 69 लोगो का चालान तथा 19 मकान मालिकों के विरुद्ध किराएदारों का सत्यापन न कराए जाने पर 10-10 हज़ार के कोर्ट चालान किए गए। सत्यापन अभियान के अंतर्गत बनभूलपुरा में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में अमरचंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,  दिनेश जोशी थानाध्यक्ष मुखानी, विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, व प्रभारी बनभूलपुरा सुशील जोशी सहित पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जवाहर नगर, गफूर बस्ती, रेलवे बाजार, चोरगलिया रोड, वेस्ट गंज लाइन नंबर 1 से 18 तक इंदिरा नगर छोटी रोड, बड़ी रोड सहित अन्य स्थान पर सत्यापन अभियान चला कर कार्यवाही की गई।

कार्यवाही का विवरण-

• कुल चैक किये घर, दुकान, फड़ फेरी आदि- 950
* कुल सत्यापन किया गया –155
* सत्यापन न करने पर चालानी कार्यवाही– 23 व्यक्तियों पर (81 पुलिस अधिनियम अंतर्गत) जुर्माना- 6500 रुपये
* कुल भवन स्वामी, दुकान मालिक व ठेकेदारों के कोर्ट चालान-09 व्यक्तियों पर
* *कुल जुर्माना – ₹90,000*

*इसके अतिरिक्त रामनगर क्षेत्र में सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे के नेतृत्व में व0उ0नि0 महेंद्र प्रसाद सहित* पुलिस टीम द्वारा खताड़ी, गुलर घाटी, पुछड़ी, पम्पापुरी, पीरुमदारा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
*कुल कार्यवाही का विवरण-*
• कुल चैक किये घर, दुकान, फड़ फेरी आदि- 450
* कुल सत्यापन किया गया –56
* सत्यापन न करने पर चालानी कार्यवाही– 46 व्यक्तियों पर (81 पुलिस अधिनियम अंतर्गत) जुर्माना- 11500 रुपये
* कुल भवन स्वामी, दुकान मालिक व ठेकेदारों के कोर्ट चालान-10 व्यक्तियों पर
* कुल जुर्माना – ₹1,00000

📢 *नैनीताल पुलिस की अपील-

जनपदवासियों से अनुरोध है कि *किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों तथा बाहरी व्यक्तियों* का *समय से सत्यापन* अवश्य कराएं। सत्यापन न कराना *दंडनीय अपराध* है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here