समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में पिछले दिनों बीडीसी व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हुई अराजकता के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संपूर्ण प्रकरण की विस्तृत जांच कुमाऊं मंडल के आयुक्त को सौंपते हुए पंद्रह दिन के भीतर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेतालघाट फायरिंग प्रकरण को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली का तबादला जनपद से बाहर और तल्लीताल थानाध्यक्ष को भी नैनीताल से बाहर भेजने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि नैनीताल और भवाली की घटनाओं से जुड़ी सभी प्राथमिकी की जांच अब सीबीसीआईडी द्वारा कराई जाएगी।