समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक हल्द्वानी में भारद्वाज होटल रेलवे बाजार में सम्पन्न हुई। संगठन की व्यापारियों और समाज के प्रति स्पष्ट कार्यशैली से प्रभावित होकर कई नए सदस्यों ने प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए प्रतिज्ञा की कि अब समय आ गया हे कि उत्तराखंड की जड़ों में भ्रष्टाचारी रूप दीमक को सफाए करने का समय आ गया जो कि राज्य के विकास में बाधक बना हुआ है। प्रदेश सह संयोजक देवेश अग्रवाल और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण की कार्यशैली आमजन के विरुद्ध हे जिससे व्यापारी समाज ही नहीं बल्कि आम जनता भी अपने को ठगा महसूस करती हे अब प्राधिकरण की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके खिलाफ जन आंदोलन किया जायेगा। प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य को भष्टाचार से मुक्त करने के अभियान मे संगठन सरकार को पूर्ण रूप से सहयोग करेगा इसी क्रम मे व्यापार मंडल अपने सदस्यों के माध्यम से रिश्वत खोर अधिकारियों की सूची तैयार कर मुख्यमंत्री और विजलेंस विभाग को उपलब्ध करवाएगा और उनकी सेवा समाप्ति करने व जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाने की मांग करेगा।
अंत में जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज ने हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सभी नए सदस्यों को संगठन के बारे में विस्तार से बताया और उनका स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण प्रदेश सह संयोजक देवेश अग्रवाल प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज कुंदन रावत नीलेश भारद्वाज ललित जायसवाल गौरव गुप्ता शुभांशु पाण्डेय राहुल तिवाड़ी कनिष्क कनोजिया अमित पाठक विवेक गुप्ता आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।