समाचार शगुन उत्तराखंड
कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही युवती को इंस्टाग्राम से रामनगर मालधनचौड़ के 12वीं पास युवक से प्यार हो गया। प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शादी करने के लिए युवती कनाडा से पहले तेलंगाना पहुंची और बाद में मालधनचौड पहुंचकर युवक से शादी की। युवती के परिजनों के पहुंचने पर रामनगर कोतवाली में चार घंटे तक हंगामा होता रहा। 19 वर्षीय कीर्तना तोडेटी पुत्री सैलम तोडेटी मूल निवासी विला नंबर 32 साकेत स्वारना हैदराबाद तेलंगाना की रहने वाली है। वह अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहती है और वहीं पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता इंजीनियर है और उसकी मां परमेश्वरी भी वहां पर प्रोफेसर है। युवती की इंस्टाग्राम के जरिये 12वीं पास 23 वर्षीय गिरिजा शंकर निवासी पटरानी नंबर 7 मालधनचौ़ड़ से संपर्क हुआ। युवक के पिता आर्मी में है और वह मां भगवती देवी के साथ रूड़की में रहकर आगे की पढाई कर रहा है। रामनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक इंस्टाग्राम से दोनों को प्यार हो गया है और दोनों शादी करने की योजना बनाई। योजना के तहत युवती अपने माता-पिता के साथ पहले हैदराबाद पहुंची। हैदराबाद से वह 10 जुलाई को घर से चली गई थी, जिसकी रिपोर्ट परिजनों से वहां के थाने में दर्ज कराई थी। युवती पहले रूड़की पहुंची और वहां दोनों कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। आधार कार्ड में युवक का पता मालधनचौड़ का था, ऐसे में दोनों रविवार की शाम मालधनचौड़ पहुंचे और सोमवार 14 जुलाई की सुबह मंदिर में शादी की।