समाचार शगुन उत्तराखंड
कुमाऊं के बागेश्वर कपकोट के कुंवारी गांव में बुजुर्ग महिला और उसकी बहू ने जंगली मशरूम की सब्जी खा ली। इससे सास की मौत हो गई है। बहू की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह धनुली देवी (64) और उनकी बहू कविता (27) घर से कुछ दूरी पर स्थित पुराने मकान में गए थे। वहां काम करने के दौरान उन्हें मशरूम दिखा। दोनों ने मशरूम को तोड़कर वहीं पकाया और उसका नाश्ता कर लिया। काफी देर तक जब दोनों वापस घर नहीं पहुंचे तो कविता का पति उन्हें देखने गया। गौशाला में धनुली देवी की मौत हो चुकी थी और कविता उल्टियां कर रही थी। पूर्व प्रधान धर्मा देवी ने बताया कि सड़क बंद होने के कारण कविता को गांव से नहीं लाए हैं। सीएचसी कपकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है।