व्यापारियों ने नगर निगम की नालियों की सफाई व‌ ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने की उठाई मांग

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण और प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने जारी बयान में नगर निगम से मांग की पूरे नगर निगम क्षेत्र में बंद पड़ी नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाय जिससे किसी प्रकार की गंदगी नहीं पनपने पाए मानसून के प्रभाव के चलते कई जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जा रही हे जिससे किसी दुर्घटना का खतरा बना रहता हे अतः नगर निगम प्रशासन अपने ड्रैनेज सिस्टम को चुस्त बनाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते राजेन्द्र फर्स्वाण और वीरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि बरसात में डेंगू मलेरिया तथा अन्य गंभीर बीमारियों के खतरे को देखते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र शहरीय और ग्रामीण दोनों में एक समान रूप से उच्च कोटि की फॉगिंग करवाई जाय तथा उचित मानकों के अनुरूप दवाइयों का छिड़काव करवाया जाय जिससे आमजन गंभीर बीमारियों का शिकार नहीं हो सके। राजेन्द्र फर्स्वाण और वीरेंद्र गुप्ता की मांग का समर्थन संगठन के जिला अध्यक्ष कुंदन बिष्ट जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल संयोजक धर्म यादव सह संयोजक देवेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा राकेश गुप्ता टीटू शकील अहमद पुरन लाल साह कुंदन रावत संजय वर्मा नितिन दुआ रिषभ पाठक दीपक माहेश्वरी अशोक वार्ष्णेय पियूष गोयल आदि ने किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here