हल्द्वानी के नामी-गिरामी शापिंग काम्प्लेक्सों में प्रशासन का छापा, नोटिस किए जारी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में प्रशासन ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा मानकों की जांच के लिए सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां मिलने पर प्रतिष्ठान संचालकों को फटकार लगाते हुए सुधार करने के निर्देश दिए गए।
टीम ने रिलायंस स्टोर, विशाल मेगा मार्ट व ज़ूडियो स्टोर में अग्निशमन यंत्र, फायर अलार्म, स्प्रिंकलर प्रणाली, आपातकालीन निकास द्वार, पानी की उपलब्धता आदि की गहनता से गहन जांच की। निरीक्षण में अग्निशमन उपकरणों का अनुपलब्ध होना, आपातकालीन निकासी बंद होने समेत  सुरक्षा मानकों की अनदेखी मिली। रिलायंस स्टोर और विशाल मेगा मार्ट में आपातकालीन सीढ़ियों पर किराना सामग्री रखी मिली। इस दौरान नोटिस जारी कर तय समय में सुरक्षा उपाय दुरुस्त करने को कहा गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुधार न होने पर प्रतिष्ठान सील करने की कार्रवाई की जाएगी। टीम में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार समेत नगर निगम तथा पुलिस कर्मी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here