समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना नियम विरुद्ध अवैध बेसमेंट का निर्माण करना, कॉम्प्लेक्स के निर्माण को खतरे की जद में लाकर आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना और दुर्गा मार्केट मे नियम विरुद्ध एयर कंडिशनर लगाने को लेकर प्रशासन से शिकायत की गई है। दुर्गा मार्केट के निवासी और वरिष्ठ व्यापारी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा है कि दुर्गा मार्केट साहूकारा लाइन हल्द्वानी (सरस मार्केट के सामने नैनीताल रोड) एक व्यापारी द्वारा अपने प्रतिष्ठान में जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना अवैध बेसमेंट का निर्माण किये जाने की शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से की है उन्होंने अपने शिकायती पत्र मे कहा है कि इस अवैध बेसमेंट की निर्माण की वजह से कॉम्प्लेक्स की मजबूती पर खतरा मंडरा रहा हे जिसकी वजह से भविष्य में आमजन की सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो गया है। पूर्व में जब दुर्गा मार्केट का निर्माण हुआ था तो इस मार्केट में किसी भी प्रकार का बेसमेंट का निर्माण नहीं किया गया था लेकिन इस व्यापारी ने अपने निजी हित में सारे मानकों की अनदेखी कर चोरी छुपे बेसमेंट का निर्माण करवा दिया है। अशोक गुप्ता ने बताया कि नियम विरुद्ध तरीके से सार्वजनिक जगह में एयर कंडिशनर भी लगा रखे हैं जिससे भविष्य मे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है अशोक गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कि अति शीघ्र जनहित में बेसमेंट को सील कर , बेसमेंट में ठोस सीमेंटेड का भरान करवाकर बेसमेंट का अस्तित्व समाप्त किया जाय तथा दुर्गा मार्केट से सभी अवेध एयर कंडिशनर हटाये जाय और बाबूलाल गुप्ता के खिलाफ जनहित की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया जाय।