समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति से जुड़े लोगों ने आज शनिवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में निजी स्कूलों द्वारा हर वर्ष फीस बढ़ाने को लेकर एक दिवसीय धरना देकर सरकार को जगाने का प्रयास किया जिसमें कई अभिभावक भी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि न शासन ना प्रशासन सुनवाई कर रहा है जिसके चलते निजी स्कूल हर वर्ष मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं जिसके चलते अभिभावकों पर इसका असर पड़ रहा है और उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है समिति के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट कहा कि आखिर आम जनता आप बीती किसको सुनाएं कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है क्या हमने इसी दिन के लिए राज्य मांगा था अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो राज्य आंदोलनकारी जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रत्येक जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के घर जाकर उन्हें जगाने का प्रयास करेंगे तथा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। धरना देने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सुयाल, बालम सिंह बिष्ट, ठाकुर चंद्र मोहन सिंह, भुवन जोशी, सुशील भट्ट, दीपक पांडे, राजेंद्र सिंह, नीरज आर्य, ईशाक खान, गोपाल आदि उपस्थित रहे।