समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी और हल्द्वानी के व्यापारी नेता अस्मित गुजराल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सेठी के आकस्मिक स्वर्गवास होने और कई वर्षों से चुनाव नहीं होने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी स्वतः ही भंग है। अतः अब ट्रांसपोर्ट नगर के आम व्यापारियों में रोष हे कि निवर्तमान पदाधिकारी आम चुनाव की घोषणा नहीं कर रहे हैं। वे सभी जबरन अपने पद में बैठे रहना चाहते हे जो सरासर गलत है। गुजराल ने कहा कि अधिकतर व्यापारियों ने आवाज उठाई है कि निवर्तमान कार्यकारिणी मतदाता सूची बनाकर आम चुनाव की तिथि घोषित करे जिसमें सभी ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी अपनी सहभागिता करे। गुजराल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में ऐसे दर्जनों वरिष्ठ कारोबारी हे जो ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करते हुए एक अच्छा नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं ।जिसमें व्यापारी हित सुरक्षित रह सकते हे शीघ्र चुनाव की घोषणा नहीं होने पर व्यापारी प्रशासन की मदद लेंगे। शीघ्र चुनाव की मांग करने वालों में अस्मित गुजराल, जसपाल सिंह कोहली, कुंदन सिंह बिष्ट, जेसी पंत, विशाल जुनेजा, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, भूपेश मौर्या, बलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, पंकज कुमार, प्रिंस सयाली, कैलाश चंद्र, रवि बिष्ट आदि शामिल रहे।