समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
शुक्रवार को एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के छात्र नेता यतिन पाण्डे अपने साथियों के साथ महाविद्यालय की पार्किंग को लेकर नगर निगम पहुंचे और मेयर गजराज बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि पिछले कुछ वर्षो से छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में पार्किंग को लेकर काफी समस्या हो रही है। महाविद्यालय जो कि कुमाऊं का सबसे बड़ा महाविद्यालय है एसे महाविद्यालय में भी अगर पार्किंग के पैसे लिए जा रहे हैं और छात्र छात्राओं को सही सुविधा नहीं मिल रही है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। पाण्डे ने बताया कि वह काफी समय से हर समस्या का समाधान करने की कोशिश में लगे हैं लेकिन यह एक गंभीर विषय है जिस पर कोई बात नहीं करना चाहता, बाहर पार्किंग की पर्याप्त जगह नहीं है सड़क पर पार्किंग करने की वज़ह से छात्रों के चालान हो रहें हैं इसलिए आज मेयर को ज्ञापन देकर इस समस्या का समाधान करने के लिए निवेदन किया। इस पर मेयर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मेयर से मिलने वालों में कार्तिक बोरा, विशाल आर्य, मयंक आदि मौजूद रहे।